यूपी पुलिस के सिपाही ने होंडा सिटी पर मारी लातें, वीडियो वायरल

2018-05-08 1

A policeman in Kanpur hitting a car after it accident

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक होंडा सिटी कार पर लातें मारते हुए दिखाई दे रहा है। कार चालक को अपशब्द भी कहता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि कार चालक ने वीडियो ट्वीट कर सिपाही के खिलाफ अफसरों से शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रही है।

कानपुर के पार्वती बागला रोड पर एक महिला गुड़िया को बचाने की कोशिश में खलासी लाइन निवासी विजय गुप्ता व बेटे पारस की कार खंभे से टकरा गई थी। हादसे में तीनों घायल हुए और सड़क पर जाम लग गया। कोहना पुलिस घायलों को अस्पताल भेज जाम खुलवाने लगी थी।

Videos similaires