तमाड़ से लौट रहे बरातियों के जत्थे को हाइवा ने मारी टक्कर, 30 घायल

2018-05-08 317

रांची के तमाड़ से सिवनडीह की और लौट रहे बरातियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मंगलवार को एनएच 23 बोकारो मुख्य पथ बांधडीह पर सड़क के बगल में गाड़ी खड़ी कर बरातियों का जत्था टॉयलेट के लिए गया था। ऐसे में पीछे से आ रही हाइवा ने खड़ी बराती गाड़ी 407 में टक्कर मार दी। हाइवा कोयले से लदा हुआ था।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/bokaro/story-people-comming-from-tamad-30-injured-in-road-accident-in-bokaro-highway-1945760.html