गुरुग्राम में पिछले दो शुक्रवार से खुले में जुमे की नमाज का कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया जिसके बाद राजनीतिक उबाल भी दिखाई देने लगा है। सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले कहा था कि सार्वजनिक स्थानों की जगह नमाज सिर्फ मस्जिद या ईदगाह के अंदर ही पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में सड़क किनारे, पार्कों और खाली स्थानों पर नमाज अदा करने की इजाजत नहीं है। इसकी वजह उन्होंने ये बताई कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी उनकी सरकार की है। उनके बयान के बाद विवाद हुआ तो अनिल विज ने उसे सही करने की कोशिश की। विज ने कहा कि जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत से नमाज पढ़ना सही नहीं है।