Mumbai Indians kept their hopes of playoff by defeating Kolkata Knight Riders by 13 runs in IPL. In this match, Hardik Pandya has done amazing in both of the bat and ball. But during this time Hardik Pandya made such a move that he is now getting trolled. Hardik Pandya's social media is getting a lot of criticism.
आइपीएल में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा। वहीं इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया । लेकिन इस दौरान हार्दिक पंड्या ने एक ऐसी हरकत कर दी कि वो अब ट्रोल होने लगे है । हार्दिक पंड्या की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।