पुलिस की थर्ड डिग्री से युवक की मौत हो गई। ये आरोप लगाते हुए रविवार की देर शाम लोगों ने शव रख बाईपास मार्ग जाम कर दिया। कई घंटे लगे जाम को खुलवाने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेने के प्रयास पर लोग शव लेकर ही भाग गए। पुलिस पीछे गई तो उसे दौड़ा लिया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/firozabad/story-junk-at-the-death-of-the-youth-by-beating-police-in-firozabad-1943531.html