मोहम्मद शमी के घर पर हसीन जहां ने बोला धावा !, विवाद के बाद आज पहली बार हसीन जहां ससुराल पहुंचीं

2018-05-06 59


क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद अभी तक नहीं सुलझा । इस विवाद के सामने आने के बाद आज पहली बार हसीन जहां यूपी के अमरोहा के सहसपुर गांव पहुंचीं ।

हसीन जहां के साथ उनके वकील भी थे । हसीन चाहती थीं कि वो सहसपुर वाले शमी के पैतृक घर के अंदर जाएं. इसके लिए उन्होंने घर का ताला तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाय.

Videos similaires