https://youtu.be/NGMFSZVSgZU
दुनिया में सब कुछ मिल सकता है पर मां बाप दोबारा नहीं मिलते हैं।
मां-बाप को धरती पर कब भगवान कहा गया है जिनके पास मां बाप होते हैं वे उनकी कद्र नहीं करते हैं पर जिनके पास मां बाप नहीं होते हैं उनको उनकी कद्र होती है ।
कभी भी मां बाप का दिल नहीं दुखाना चाहिए। हमेशा उनका कहना मानना चाहिए ।आख़िर बचपन से लेकर आज तक हम को पाला-पोसा ,पढ़ाया-लिखाया बड़ा किया क्या उन्होंने हमसे उसके बदले कुछ मांगा? नहीं ! तो क्या हम उन्हें आदर सम्मान भी नहीं दे सकते हैं इसलिए भगवान की तरह अपने मां बाप की रोज पूजा व सेवा करनी चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है
" सर्वतीर्थमयी माता, सर्वदेवमयो पिता "
अर्थात् सभी तीर्थ माता में होते हैं और सभी देव पिता में होते हैं इस लिए अन्य किसी तीर्थ व देव की पूजा से बढ़कर है मां बाप की पूजा व सेवा - आपकी प्यारी नंदिता
For more related vedios subscribe our channel and also like, comment and share to others our message