अब आपको दिखाते हैं कैसे एक महिला ने बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर की मरम्मत कर दी..। महिला ने ट्रक ड्राइवर की दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से ऐसी धुनाई की ..कि सुनने से लेकर देखने वालों के होश उड़ गए । ये वीडियो गुजरात के भरूच का है...जहां एक महिला की कार ट्रक से टकरा गई..जिसके बाद महिला ने हाथ में डंडा लेकर ड्राइवर को पीटा..। और ट्रक पर चढ़कर जमकर तमाशा किया..। ट्रक ड्राइवर महिला की पिटाई से भाग खड़ा हुआ..।