एटीएम में टप्पेबाजी, कार्ड बदलकर निकाले रुपए, पुलिस नहीं ले रही एक्शन

2018-05-05 5

Money withdrawn by ATM card fraud, UP Police not taking action in Hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एटीएम कक्ष के भीतर धोखे से एटीएम बदलकर लोगों को चूना लगाने की वारदातें बढ़ रही हैं। ताजा मामला हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहा का है जहां एटीएम कार्ड बदल कर 62 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है।

दरअसल बीते 30 अप्रैल को बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अशरफ़ नगर मजरा नूरपुर हथौड़ा निवासी मनोज कुमार के एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 62 हजार रुपये निकल गये थे जिसमें बैंक की डिटेल्स से पता चला 40 हजार रुपये जिले की एक बैंक के खाते मे ट्रांसफर हुए हैं। बाकी कुछ ऑनलाइन खरीद व नकद निकाले गए हैं। पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी तुरत सेमरा चौकी में दी लेकिन वहां पर मिले दीवान ने मुझे एफआईआर करने के लिए थाने भेजा।

थाने मे देर रात तक इंस्पेक्टर के आने का इंतजार कराते रहे। इंस्पेक्टर ने सुबह के लिए बुलाया। सुबह फिर चौकी भेजा। चौकी इंचार्ज अब 1 सप्ताह बाद आने की बात कह रहे। उनका कहना है कि अभी कुछ दिन पहले एक दरोगा के बैंक खाते से 08 लाख रुपये निकल गये थे, जिसका अभी तक पता नहीं चला तुम्हारा तो छोटा मामला है। इस समय मेरे पास फ़ोर्स की कमी है, 1 सप्ताह बाद देखेंगे।

Videos similaires