Modi government had said that it has provided electricity to almost every village. Now the World Bank has presented a report in this case. There are still 19 percent villages in India where electricity is not able to reach. In addition, the report also says that Modi Government is doing good work in this matter. And 85 percent of the villages have reached power.
देश की सरकार ने कहा था कि उसने लगभग हर गांव तक बिजली पहुंचा दी है । अब इस मामले में वर्ल्ड बैंक ने एक रिपोर्ट पेश कर दी है । भारत में अभी भी 19 फीसदी ऐसे गांव है जहां बिजली नहीं पहुंच सकी है । साथ ही रिपोर्ट ये भी कहती है कि मोदी सरकार इस मामले में अच्छे कार्य कर रही है। और 85 फीसदी गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है।