जयमाल के वक्त मांगा दहेज, शादी से इनकार कर दुल्हन ने दूल्हे को भिजवाया जेल

2018-05-04 1,226

A bride called police in marriage in Moradabad

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक दहेजलोभी दूल्हे और परिवार को दहेज मांगना उस समय भारी पड़ गया जब दुल्हन पक्ष ने डायल 100 को बुलाकर सबको थाने पहुंचा दिया। जयमाल से ठीक पहले दूल्हा पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष से पांच लाख रुपये दहेज में मांग लिए जिसे सुनकर लड़की पक्ष के होश उड़ गए। ऐन मोके पर पांच लाख की डिमांड से सन्न लड़की पक्ष ने अपनी मजबूरियां गिनाई लेकिन दहेज के लालची लड़का पक्ष ने बिना पैसे लिए शादी करने से ही मना कर दिया।

आखिरकार दुल्हन सरिता सबके सामने आई और ऐसे दहेजलोभी व्यक्ति से शादी करने से मना कर दिया और परिवार की राय करते हुए डायल 100 को फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस को देख दूल्हे के होश उड़ गए क्योंकि उसने कभी सपने में भी नही सोचा होगा कि उसे अपनी शादी के दिन थाने जाना पड़ेगा।

Videos similaires