Mohammad Ali Jinnah photo SP MP Praveen Nishad in Gorakhpur
गोरखपुर। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रसंघ भवन में लगे पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में गोरखपुर से सपा सांसद प्रवीण निषाद भी कूद गए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि देश को आज़ादी दिलाने में नेहरू, गांधी की तरह जिन्नाजी का भी योगदान है।
गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि बीजेपी 2019 के चुनाव को देखते हुए जिन्ना के नाम पर राजनीति कर रही है। यह सरासर गलत है। बीजेपी जिन्ना को आगे कर देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है। जाति और धर्म के नाम पर देश को बाटना चाहती है। सांसद ने कहा कि 2019 के लिए बीजेपी के पास कोई मुददा नहीं बचा है। बता दें कि हाल ही में गोरखपुर में हुए उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने बीजेपी उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी।