एएमयू में दूसरे दिन गुरुवार को भी छात्रों का हंगामा जारी है। बाब ए सैयद गेट पर छात्रों ने फिर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एएमयू का तराना भी गाया गया। दोपहर में बड़ी संख्या में छात्र एकजुट हो गए हैं। वहीं अधिकारियों के साथ पुलिस व आरएएफ के जवान मुस्तैद हैं।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-amu-students-stopped-classes-for-the-second-day-for-five-days-1937146.html