Sonam Kapoor getting hitched to Anand Ahuja, we can't help but think what an amazing wedding it will be.As far as we can say, it is going to be the 'THE' function of the year and everyone will have their eyes on it. Sonam getting married is going to be a big deal and to make it the most happening gala, you will be seeing celebs lining up on the stage giving their rocking performances. Specially in Sonam's Sangeet Father Anil Kapoor Rock the floor on hit numbers of his own movies, even these days he is preparing song called Galla Godiya from Dil Dhadakne Do.
सोनम कपूर की शादी 8 मई को उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से होने वाली है. इस ग्रैंड पंजाबी वेडिंग की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. 7 मई को संगीत सेरेमनी है. जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्त डांस परफॉर्म करेंगे. पापा अनिल कपूर बेटी के संगीत में अपने हिट नंबर्स पर डांस करेंगे. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, अनिल कपूर 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल धड़कने दो' के 'गल्ला गोडियां' गाने पर परफॉर्म करेंगे. सोनम के फ्रेंड्स सलमान-कटरीना के हिंट नबर 'स्वैग से स्वागत' पर थिरकेंगे. वहीं सोनम-आनंद आहूजा के मसक्कली गाने पर डांस करने की भी चर्चा है।