ट्रेन की टॉयलेट के पानी से चाय बनाने वाले वेंडर पर रेलवे की कड़ी कार्रवाई, देना होगा 1 लाख का जुर्माना

2018-05-03 4

इंडिया न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. इंडिय़ा न्यूज़ ने ट्रेन में टॉयलेट के पानी से चाय बनाने का एक वीडियो दिखाया था. जिसकी रेलवे ने जांच कराई और उस वेंडर की पहचान कर ली गई है. वीडियो में दिख रहा वेंडर सिकंदराबाद और काजीपेट के बीच पर काम करने वाले वेंडर पी शिवप्रसाद का कर्मचारी था. रेलवे ने वेंडर शिवप्रसाद पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया दिया है.

Videos similaires