IPL 2018: Dwayne Bravo, Deepak Chahar, Malati Chahar dance Video Goes Viral । वनइंडिया हिंदी

2018-05-03 400

Mystery Girl became viral on social media during the match between Chennai Super Kings and Mumbai Indians. But later it was found that he was the cricketer Deepak Chahar and the sister of Rahul Chahar, Malti Chahar. Malti Dhoni is a big fan and is now spending time with the team members. During this time, he posted a video of Instagram on dance with Dwayne Bravo and his brother Deepak Chahar.

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल वायरल हुई थी। लेकिन बाद में यह पता चला कि वह क्रिकेटर दीपक चाहर और राहुल चाहर की बहन मालती चाहर है। मालती धोनी एक बहुत बड़ी फैन है और अब टीम के सदस्यों के साथ समय बिता रही है। इस दौरान उन्होंने ड्वेन ब्रावो और अपने भाई दीपक चहर के साथ डांस करते हुए का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।