Madhya Pradesh, the recruitment process in the district hospital of Bhind has seen serious negligence during the medical test. Here the medical checkup team has done medical checkup of young men and women in the same room. There was no female doctor or nurse present in the district hospital for medical tests of women. The spread of this news has stirred itself.
मध्यप्रदेश में भिंड के जिला चिकित्सालय में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां मेडिकल चेकअप टीम ने एक ही कमरे में युवक और युवतियों का मेडिकल चेकअप किया है. वहीं जिला चिकित्सालय में युवतियों के मेडिकल टेस्ट के लिए कोई भी महिला चिकित्सक या नर्स मौजूद नहीं थी. इस खबर के फैलते ही हड़कंप मच गया है.