IPL 2018: MS Dhoni celebrates Labour Day with Ground Staff । वनइंडिया हिंदी

2018-05-02 20

Chennai Super Kings as CSK captain Mahendra Singh Dhoni and his team's other players have won the fans' hearts with their behavior even outside the field. Dhoni and his fellow players spent a few moments with the Ground staff on 1st May ie, Labor Day. Dhoni and his team are praising him for this matter.

चेन्नई सुपर किंग्स यानि कि सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने मैदान के साथ उसके बाहर भी अपने व्यवहार से प्रशंसकों का दिल जीत लिया है । धोनी और उनके साथी खिलाड़ियों ने 1 मई यानि कि मजदूर दिवस के मौके पर ग्राउंड स्टाफ के साथ कुछ पल बिताए। धोनी और उनकी टीम की इस बात को लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।