husband cut a knife with the wife nose
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की चाकू से नाक काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। घायल महिला को पड़ोसियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कर रही है।
घटना थाना रौजा के पट्टी बहादुरपुर गांव की है। यहां राजेश अपनी पत्नी संगीता (35) और चार बच्चों के साथ रहता है। संगीता की शादी 15 साल पहले हुई थी। राजेश शराब पीने का आदी है। बता दें कि राजेश शराब के नशे में संगीता के साथ मार-पिटाई करता था। संगीता ने बताया कि उसका पति कोई काम नहीं करता था और शराब पीने के लिए जमीन बेचने की जिद कर रहा था। जिसका विरोध संगीता ने किया था।