अपनी ही फेयरवेल पार्टी ने कटिहार के पुलिस अधीक्षक ने जमकर की फायरिंग, VIDEO वायरल

2018-05-02 256

Bihar: Celebratory firing by Katihar SP Siddharth Mohan Jain during his farewell ceremony.

कटिहार। बिहार के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये पुलिस अधिकारी जमकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। पूरा मामला कटिहार का है। जहां कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ मोहन जैन की फेयरवेल पार्टी रखी गई थी। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ मोहन इसकदर उत्साह में आ गए कि उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि उन्होंने ये फायरिंग अपनी खुशी का इजहार करने के लिए किया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

पूरा मामला एक मई का बताया जा रहा है। दरअसल बिहार सरकार ने कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी को लेकर फेयरवेल पार्टी रखी गई थी। इसी कार्यक्रम में कटिहार के एसपी और जिलाधिकारी शामिल हुए। कटिहार एसपी की फेयरवेल पार्टी में डीएम मिथिलेश मिश्रा ने शोले फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' भी गाया। इसी गाने के दौरान एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग की। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Videos similaires