महाराष्ट्र दिवस पर आज एक कंपनी ने सराहनीय पहल की है। एक्वाक्राफ्ट प्रोजेक्ट के नाम की इस कंपनी ने महाराष्ट्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की राज्य सरकार की मुहिम में हाथ बंटाया है। इसके तहत मुंबई के बर्सोवा को सबसे पहले प्लास्टिक मुक्त करने का प्लान बनाया गया है । कंपनी बर्सोवा में जगह-जगह पर पानी का एटीएम लगाएगी और लोगों को मिट्टी की बोतल में पानी दिया जाएगा ।