यूपी के सीएम योगी और उनके मंत्री दलितों के गांव में जाकर उनके साथ खाना खा रहे हैं...। ताकि उनकी परेशानी को समझा जा सके...और सरकार के प्रति उनका भरोसा बढ़े...। लेकिन दलितों को अभी भी किस तरह भेदभाव का सामना करना पड़ता है, वो किसी से छिपा नहीं है । हम आपको दो तस्वीरें दिखा रहे हैं...। पहली तस्वीर यूपी के राज्य मंत्री सुरेश राणा की है...जो अलीगढ़ के तहसील खैर के एक गांव में रात्रि प्रवास के लिए पहुंचे...। और दलितों के बीच वक्त बिताया...। दूसरी तस्वीर कानपुर की है । कानपुर में एक दलित को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया...। विरोध बढ़ने पर मंदिर में ताला लगा दिया गया...। हैरानी की बात ये है कि पूरे मामले की पुलिस में शिकायत होने के बावजूद पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है...। हम ये तस्वीरें इसलिए दिखा रहे हैं ताकि योगी सरकार के मंत्रियों तक ये तस्वीरें पहुंचे...और जमीनी हालात क्या है, वो उन्हें पता चले...।