अब एक ऐसी तस्वीर के साथ जो डराती है और सबक भी देती है कि ड्राइविंग सीखने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान को मुश्किल में न डालें। एक वैन बड़ी तेज़ी के साथ इस सड़क के मोड़ से मुड़ती है। इस बीच साइड में काफ़ी लोग खड़े हैं। लेकिन ये वैन सीधा इनकी तरफ़ आ कर इन्हें रौंद देती है। लोग दरअसल रोड के इतने किनारे की तरफ खड़े थे...उन्हें अंदाज़ा भी नहीं होगा कि इस तरह का हादसा हो सकता है..। लेकिन वैन जिस तरह से आई उसी से समझ आता है कि ड्राइवर से गाड़ी संभली ही नहीं। बताया जा रहा है कि वैन चला रहा शख़्स ड्राइविंग सीख रहा था। जब इसने वैन को मोड़ा, तब ही बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया... जिसके चलते क़रीब सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. तस्वीरें यूपी के कानपुर में पड़ने वाले गोविंद नगर इलाके की हैं। जहां गाड़ी चलाने के चक्कर में कई आम लोगों की जान आफ़त में पड़ गई ।