जो जीता वो ही महेंद्र ..इस आईपीएल में अपने बल्ले और कप्तानी के दम पर धोनी ने यही साबित किया है..नमस्कार इंडिया न्यूज़ पर झमाझम क्रिकेट में आपका स्वागत है, आपके साथ मैं हूं राकेश पांडे...आज झमाझम क्रिकेट में पहले बात आरसीबी के उन अवेंजर्स की जो भाभी के बर्थडे बैश के लिए तैयार हैं...लेकिन वहीं उनकी पार्टी खराब करने के लिए मुंबई इंडियंस भी तैयार है। हमारे साथ स्टूडियो में विराट के कोच राजकुमार शर्मा भी जी मौजूद हैं..इनसे बात होगी लेकिन पहले ये रिपोर्ट देखिए..