Kairana Lok Sabha bypolls. There is a by-election on the Kairana Lok Sabha seat. Akhilesh Yadav and Mayawati, who have been tempted to beat BJP in Gorakhpur and Phulpur, are looking forward to a new fight, as well as making plans to defeat the BJP again. It is reported that 'coalition' in this seat is in the mood to lift such a candidate, which will make it even more difficult for the BJP to get 2019.
कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है । गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा को शिकस्त का स्वाद चखाने वाली अखिलेश यादव और मायावती की जोड़ी नए मुकाबले के लिए तैयार नजर आ रही है, साथ ही भाजपा को फिर से शिकस्त देने के लिए प्लान बना रही है। खबर है कि इस सीट पर 'गठबंधन' ऐसा प्रत्याशी उतारने के मूड में है, जिससे भाजपा के लिए 2019 की डगर भी मुश्किल हो जाए।