जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर ढेर

2018-05-01 20

आतंकी समीर टाइगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक स्थानीय नागरिक को धमका रहा है और उससे कह रहा है कि मेजर शुक्ला को बोल देना कि शेर किसी से डरता नहीं. जिसके बाद अगले ही दिन मेजर शुक्ला ने मुठभेड़ में आतंकी समीर टाइगर को गीदड़ की मौत मार डाला, बता दें समीर टाइगर को बुरहान वानी के बाद दूसरे पोस्टर ब्‍वॉय के रूप में देखा जा रहा था। समीर टाइगर A++ कैटिगरी का आतंकी था और लंबे समय से सुरक्षा बलों को उसकी तलाश थी। समीर टाइगर इन दिनों आतंकियों की नई खेप को ट्रेनिंग देने में व्यस्त था। ट्रेनिंग देते हुए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलवामा में ऑपरेशन में आकिब खान नाम का एक और आतंकी भी मारा गया था । सेना के एक मेजर समेत दो जवान भी घायल हुए हैं जबकि एक सिविलियन की भी मौत हो गई। आतंकी समीर अहमद भट उर्फ समीर टाइगर 24 मार्च, 2016 को पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 29 मार्च को उसे रिहा कर दिया गया। लेकिन, जेल से निकलने के बाद वो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था.

Videos similaires