IPL 2018, CSK vs DD: MS Dhoni is Unhappy with his Bowlers, Here is the Reason WHY? | वनइंडिया हिंदी

2018-04-30 61

Despite win over Delhi Daredevils, MS Dhoni seems unhappy with his bowlers. The matter of the fact is that the CSK bowlers has conceded much runs in death over. Which turned One sided match in Nail biting situation. However, Chennai Super Kings won much. But, It could led defeat in Upcoming matches. Know what exactly MS has Said about his bowlers.


दिल्ली डेयरडेविल्स पर जीत के बावजूद कप्तान एमएस धोनी अपने गेंदबाजों से थोड़े नाखुश दिखे. दरअसल, दिल्ली के खिलाफ डेथ ओवर्स में टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. लिहाजा , मैच एकतरफा से होकर रोमांचक परिस्थिति में आ गया था. ऐसा लगा रहा था मैच दिल्ली आराम से जीत सकती है. हालांकि, चेन्नई ने दिल्ली को 13 रनों से मात दी. आइये एक नजर डालते हैं आखिर धोनी ने अपने गेंदबाजों के बारे में क्या कहा.