यूपी बोर्ड हाईस्कूल सेकंड टॉपर यशस्वी के पास आगे पढ़ने को नहीं है पैसे, बयां किया दर्द

2018-04-30 272

UP Board second topper Yashashwi has crisis of money for studey

इलाहाबाद । 12 किलोमीटर हर रोज सफर करके स्कूल जाना, घर की जिम्मेदारियां निभाना और यूपी का सेकंड टॉपर बन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली फतेहपुर की छात्रा यशस्वी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रही। पीएम मोदी की फैन यशस्वी देश में स्वच्छता और बेटी शिक्षा की दिशा में काम करना चाहती हैं। सेना में अफसर बन कर देश की सेवा का सपना संजोये इस टॉपर के पास इस समय खुशी व्यक्त करने के लिए जितने शब्द नहीं हैं, उससे ज्यादा भविष्य की पढ़ाई के व्यथा है।

आर्थिक तौर पर कमजोर घर से आने वाली यशस्वी के भाई-बहन भी पढ़ाई में तेज तर्रार हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह अच्छे कॉलेजों में दाखिला नहीं ले सके। अब यही दर्द यशस्वी के मन में भी है कि इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद भी वह अपने मनपसंद स्कूल कॉलेज में एडमिशन नहीं पा सकेगी और इसके पीछे कारण सिर्फ एक है कि यशस्वी का परिवार आर्थिक रुप से बेहद ही कमजोर है।

Videos similaires