Union Minister Ananth Kumar Hegde called a big attack on Congress president Rahul Gandhi. Ananth Kumar Hegde said that now Rahul Gandhi has come to know that Hindu names have any religion too, that is why they have started going to the temple. Simultaneously, the Union Minister Ananth Kumar Hegde said that Congress is a theater company, they are known for doing drama.
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला । अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि अब राहुल गांधी को पता चल गया है कि हिंदू नाम का भी कोई धर्म है, इसीलिए वो मंदिर जाने लगे है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस एक थिएटर कंपनी है, ये लोग ड्रामा करने के लिए जाने जाते हैं।