बाबा भोले के दर्शन के लिए शिवभक्तों का इंतजार अब खत्म; कल सुबह खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

2018-04-28 2

शिवभक्तों के लिए एक बड़ी खबर हिमालय से आई है.. बाबा भोले के दर्शन के लिए शिवभक्तों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है.. क्योंकि केदारनाथ के कपाट कल सुबह से खुलने वाले हैं.. बाबा केदार के पंचमुखी रूप की डोली भी केदारघाटी पहुंच चुकी है.. भोले के भक्तों के लिए कपाट खुलने से पहले केदारघाटी भी पूरी तरह सज गई है.. तो भोले के भक्तों को अब कैसा इंतजार.. चलो चलते हैं केदारनाथ के द्वार.

Videos similaires