दो दिनों के चीन दौरे के बाद पीएम मोदी भारत रवाना हो गए. वुहान से उन्होंने स्वदेश वापसी के लिए उड़ान भरी. इससे पहले दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के साथ ईस्ट लेक के किनारे टहलते हुए बातचीत की. पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक के किनारे टहलते हुए दोनों देशों से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत की. ईस्ट लेक के किनारे टहलने के बाद पीएम मोदी और जिनपिंग ने डबल-डेकर बोट में सवार होकर नौका विहार किया. एक घंटे के इस नौका विहार के दौरान भी दोनों नेताओं ने भारत-चीन के संबंधों को लेकर अनौपचारिक बातचीत की. पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने नौका विहार के बाद ईस्ट लेक के किनारे चाय पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी पूरी मस्ती में दिखे. वो हाथ में केतली लेकर जिनपिंग को कुछ समझाते नजर आए.