Kushinagar accident- Police personnel conduct checking of school vehicles ferrying children

2018-04-27 961

गुरुवार को उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में हुए भयानक हादसे के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। अब राज्यभर में पुलिसकर्मी बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इस कड़ी में प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों की कड़ी चैकिंग की जा रही है। इसमें उन सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही है जो बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का कार्य कर हैं।  

बता दें कि कुशीनगर में ट्रेन और स्कूल वैन के भिड़ जाने से 13 मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया था। हैरानी की बात है कि उस 10 सीटर स्कूल वैन में 17 बच्चों को बिठाया गया था। 
जांच में पता चला था कि वैन का पंजीकरण नहीं था और वह बिना नंबर प्लेट के चलाई जा रही थी। यहां तक कि वैन का मालिक भी स्कूल प्रबंधक करीम ही है।