Kushinagar Case : Victims की Family के नहीं रुक रहें आंसू, Yogi Adityanath से लगाई गुहार

2018-04-27 45

Kushinagar case left everyone in shock. In the above video, Victims family mourns and asks for justice. 11 children died in this accident and families can't digest this fact. UP CM Yogi Adityanath also visited the place and assured for all the help.


कुशीनगर में हुए हादसे के बाद से सूबे में गम का माहौल है । एक ही घर के कई बच्चों के हादसे में शिकार होने से परिजन इस दुख से उभर नहीं पा रहे है । सभी अपने बच्चों की इस हालत के जिम्मेदार शख्स को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है । इस हादसे कई घरों का आंगन अब सूना हो गया है ।