राजधानी की सड़क की सबसे खौफनाक तस्वीर; कार सवार लड़कों ने लड़कियों को पीटा

2018-04-27 57

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में दो लड़कियों के साथ बीच सड़क पर मारपीट की गई. दोनों लड़कियों को गुंडों ने अपनी कार में खींचने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि ये दोनों लड़कियां किशनगढ़ से वसंतकुंज की ओर जा रही थी तभी कार से एक महिला की टक्कर हो गई. नाराज लड़की ने कार पर पत्थर फेंका जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया, इसके बाद कार सवार गुंडों ने लड़कियों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. बीच सड़क पर लड़कियों को मारा पीटा गया. लड़कियां बचने के लिए इधर-उधर भागती रहीं. गुंडों ने अपने कुछ और साथियों को बुला लिया. गुंडों ने दोनों लड़कियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी. इस बीच लोग तमाशबीन बने रहे.

Videos similaires