मध्यप्रदेश: तेंदूपत्ता ले जाते हुए ट्रक में लगी भीषण आग

2018-04-27 186

A heavy fire in the truck carrying Tandupta

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में पिपरिया मार्ग पर तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में अचानक से आग लग गई। लोगो ने ट्रक चालक को आग लगने की जानकारी दी। जिसके बाद चालक ने ट्रक को रोड़ से एक खेत में उतार दिया। ट्रक में आग लगती देखकर राहगीरों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड नें आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक ट्रक जल चुका था।

जानकारी के अनुसार, पिपरिया मार्ग पर तेंदूपत्ता से भरे ट्रक संख्या MP 22 एच 17151 में चलते हुए आग लग गई। सामने से आ रहे वाहन चालकों ने इस बात कि जानकारी ट्रक चालक को दी। लोगों ने बताया कि तुम्हारें ट्रक में आग लगी हुई है। जब ड्राइवर पप्पू ट्रक से नीचे उतर कर देखा तो ट्रक में आग लग रही थी।

Videos similaires