प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंच गए हैं. जिसके साथ ही वो चीन के शहर वुहान के लिए रवाना हो गए हैं जहां शुक्रवार को होने वाले शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और शी जिनपिंग की इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बात होगी. वार्ता में भारत और चीन के छह-छह अधिकारी भी भाग लेंगे. लेकिन इस मुलाकात का न तो कोई बयान जारी होगा और न इसमें किसी तरह के कोई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. इस तरह की की वार्ता दोनों नेताओं के बीच पहली बार हो रही है. इस मुलाकात के बाद दोनों नेता प्रसिद्ध ईस्ट लेक के किनारे रात्रि भोज करेंगे.