Fans are waiting for confirmation on Sonam Kapoor and Anand Ahuja's marriage. Meanwhile news was going around that Sonam Kapoor is not planning for any grand wedding. It is believed that the reason behind Sonam Kapoor's decision is aunt Sridevi. Watch the video to know more.
सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ अगले महीने शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। उनकी शादी की तारीख अभी तक कंफर्म नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब तारीख सामने आ गई है। सूत्रों की माने तो सोनम-आनंद 6 और 7 मई को मुंबई में शादी करेंगे। लेकिन सोनम की शादी सिंपल तरीके से की जाएगी । माना जा रहा है श्रीदेवी के अचानक निधन के चलते सोनम और आनंद ने सिंपल शादी करने का फैसला लिया है, हांलाकि पहले अनिल कपूर सिंपल शादी के लिए नहीं मान रहे थे, लेकिन सोनम के समझाने पर अनिल राजी हो गए है और अब सोनम की शादी मुंबई में सादगी के साथ की जाएगी ।