नाबालिग रेप केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद जेल में आसाराम की पहली रात काफी बेचैनी में गुजरी

2018-04-26 3

नाबालिग बच्ची से रेप केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद जेल में आसाराम की पहली रात काफी बेचैनी में गुजरी. रात भर आसाराम जेल में बेचैन रहा. पहली रात खाने में आसाराम ने चावल-दाल खाया और कैंटीन से मंगाया गया दूध पीया. उसे रात में ही कैदियों वाले कपड़े दे दिए गए थे. जिसे उसने रात में ही पहन लिए. आसाराम जेल में कैदी नंबर 130 बनकर रहेंगे.

Videos similaires