कुशीनगर ट्रेन हादसा में खुलासा, क्रॉसिंग पर गेट मित्र ने वैन को ड्राइवर को रोका था, ईयर फोन लगा रखा था

2018-04-26 9

कुशीनगर ट्रेन स्कूल वैन हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. क्रॉसिंग पर गेट मित्र ने वैन को ड्राइवर को रोका था लेकिन ड्राइवर ने बात नहीं मानी. उसने ईयर फोन लगा रखा था. रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच वैन फंस गई और ये हादसा हुआ. हादसे में 11 बच्चों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हुए हैं.

Videos similaires