Defence Minister Nirmala Sitharaman advices Chinese Defence Ministry in Beijing. In her statement, she mentioned China and India to ignore their differences and to focus on improving bilateral relation. Watch the above video and know the whole story.
बीजिंग दौरे पर भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के डिफेंस मिनिष्ट्री को सलाह देते हुए कहा कि, दोनों देशों को आपस के मतभेदों को भुलाकर बेहतर रिश्ते बनाने की जरूरत है । बिगड़ते रिश्तों पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने बोला कि, दोनों देशों को एकसाथ मिलकर काम करने की जरूरत है । पड़ोसी देशों के नाते आपस के मतभेदों की वजह से राजनीतिक और व्यवसायिक रिश्तों को खराब करना समझदारी नहीं है ।