जोधपुर की अदालत ने आसाराम को नाबालिग से बलात्कार का दोषी ठहराया। उसे सज़ा सुनाई गई कि मरने तक उसे जेल की सज़ा काटनी होगी। केस के दो आरोपियों शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। आसाराम को कड़ी सजा दिए जाने पर पीड़िता के पिता ने संतोष जाहिर किया। लेकिन कोर्ट के भीतर आसाराम सजा सुनकर पहले हंसा और फिर रोने लगा। करीब पांच घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान आसाराम ने तरह-तरह के नाटक किए और नखरे दिखाए। आज हम आपको वो सारे नाटक दिखाएंगे। साथ ही आसाराम के तमाम दिलचस्प बयान भी सुनाएंगे जो उसके नारा, नखरा और नाटक का हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन पहले देखिए वो नौटंकी जो आज कोर्ट में हुई।