सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती किया शारीरिक शोषण

2018-04-25 208

girl molests by up police

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती यूपी पुलिस के सिपाही पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने बताया कि 2016 में उसकी शादी सिपाही के साथ तय हुई थी। शादी तय होने के बाद सिपाही पिछले एक साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर बताया कि 25 अप्रैल को आरोपी सिपाही की शादी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सिपाही के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश दिए है।

पीड़िता ने बताया कि यूपी पुलिस का सिपाही दीपक 2016 में नौबस्ता चौकी पर तैनात था। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गई पीड़िता की मुलाकात सिपाही से हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। मां-बाप की रजामंदी के बाद 2016 में शादी भी तय हो गई। पीड़िता ने बताया कि शादी का झांसा देकर आरोपी सिपाही 2017 तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

Videos similaires