Asaram rape case verdict: कोर्ट के फैसले के बाद पीड़ित के पिता का बयान, कहा- आसाराम को कड़ी सजा मिले

2018-04-25 1

कोर्ट के फैसले के बाद पीड़ित के पिता का बयान, कहा- आसाराम को कड़ी सजा मिले, कोर्ट पर पूरा भरोसा है. आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक आसाराम का नाबालिग से रेप मामले में आज जोधपुर कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है. आसाराम समेत 3 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. वहीं अन्य दो आरोपी शिवा और प्रकाश को कोर्ट ने बरी कर दिया है. बता दें इन पांचों पर 16 साल की लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए गए थे जिसके बाद दिल्ली के कमला मार्केट थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया, हालांकि इसके बाद मामले को जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया. 31 अगस्त 2013 को जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार किया और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, जिनकी सजा पर आज फैसला होगा.

Videos similaires