woman pushing passenger in front of mumbai local
मुंबई। मुलुंड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मामूली विवाद के चलते महिला ने एक यात्री को लोकल ट्रेन के सामने धक्का देकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी की मदद से एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक यात्री तलाश अब भी जारी है।
मुलुंड स्टेशन पर एक महिला और एक पुरुष यात्री ने दीपक पटवा (56) को रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया था। इससे दीपक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मामले की जांच कर रहे रेलवे जीआरपी ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला यात्री मनीषा ललित खाकड़िया को चेंबूर से गिरफ्तार कर लिया है।