माता सीता की जन्‍मस्‍थली में बनेगा 'मां जानकी' का भव्य मंदिर, बिहार सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास

2018-04-24 3

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर कब बनेगा? ये भविष्य के गर्त में छिपा है. लेकिन मां सीता का मंदिर उससे पहले बनकर तैयार होने वाला है. कलियुग में मां सीता के विशाल मंदिर की आधारशिला रख दी गई है. खास बात ये है कि मां सीता का मंदिर वहीं होगा, जहां उन्होंने पहली बार जन्म लिया था.

Videos similaires