तेलंगाना की रबर फैक्ट्री में भीषण आग, 100 करोड़ के नुकसान की आशंका

2018-04-24 71

Fire broke out inside a rubber factory in Patancheru city of Telangana. 9 fire tenders present at the spot

हैदराबाद। तेलंगाना स्थित पतनचेरू शहर में स्थित एक रबर की फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के बाद इस फैक्ट्री से आग की भीषण लपटें उठने लगीं। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार मौके पर 9 दमकल की गाड़ियां पुहंची थी। 5 एक़ में फैले अग्रवाल रबर फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्ट्री परिसर से निकलने वाले धुएं के बादल मील दूर से देखे जा सकते हैं। रबर इकाई से विस्फोटक शोर सुनने के बाद आसपास के निवासी घबरा गए। दुर्घटना के समय लगभग 400 कर्मचारी काम कर रहे थे। सौभाग्य से, वे बच निकले।

Free Traffic Exchange

Videos similaires