hapur railway station vendor was washing the used cup of tea video viral
रेलवे अपने यात्रियों की जिंदगी से कैसे खिलवाड़ कर रह है इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो को देखने के बाद आसानी से लगा सकेंगे। हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पुराने झूठे और गंदे गिलासों में चाय और कॉफी दी जा रही है। आप भी इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक वेंडर चंद रुपयों के लिए यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। किसी युवक ने इस वेंडर को ऐसे करते हुए देखा तो उसने इसकी वीडियो बना दी और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस मामले की जानकारी हापुड़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक से की गई तो अधिकारी का कहना था की ये मामला सामने आया है इस मामले में वेंडर ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है। लेकिन सवाल यही उठता है कि क्या ठेकेदार पर सिर्फ जुर्माना लगाना ही काफी है।