सुप्रीम कोर्ट की जहां कुछ ऐसा हुआ जो अमूमन देखने को नहीं मिलता। आज चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा समेत सुप्रीम कोर्ट के सभी जज सुबह साढे दस बजे की बजाए अपनी-अपनी अदालतों में पौने ग्यारह बजे पहुंचे। आज ही चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष के महाभियोग पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को फैसला लेना था। उन्होंने सुबह सवा दस बजे प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इधर, जजों के पंद्रह मिनट की देरी से आने की वजह साफ नहीं हुई। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जजों ने आपस में एक छोटी सी बैठक की थी। हालांकि, बैठक में महाभियोग पर चर्चा हुई या नहीं ये साफ नहीं है।