क्या शादी की बातचीत बार बार अटक गई. शुक्रवार की रात में आठ छुआरे पानी में उबाल कर पानी के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोयें तथा शनिवार को सुबह नहाने के बाद किसी भी बहते जल में प्रवाहित कर दें. सारी रुकावटें मिट जाएंगी शादी के बढिया योग बनेंगे.