Sarabhai vs Sarabhai के हीरो ने क्यों एक्टिंग छोड़ के खेती करना शुरू कर दिया, जानिए इसके पीछे का सच

2018-04-21 14

कई फिल्म और सीरियल्स में काम करने वाला एक एक्टर...अब चारा काटने लगा है. गाय-भैंस का दूध काढ़ने लगा है. वो कभी एक्टिंग के लिए मुंबई जाकर बस गया था, लेकिन अब खेती के लिए वापस गांव लौट आया है. आप सोच रहे होंगे कि क्या ये उसकी मजबूरी है? क्या वो वाकई में किसान बन गया है? तो ये जान लीजिए ऐसा कुछ भी नहीं है. कई बड़े सीरियल और फिल्में इस एक्टर की झोली में है. फिर भी किसानी शुरू कर दी. हमने बॉलीवुड के एक्टर से किसान बने इस हीरो का सच ग्राउंड जीरो पर जाकर कैमरे में रिकॉर्ड किया है.

Videos similaires